एनआरसी नागरिकता देने का कानून है, लेने का नहीं- गैरोला

0
135

देहरादून। संवाददाता। आजादी के बाद पाकिस्तान, अफगानिस्तान व बांग्लादेश से अपने देश मे इज्जत व जान बचाकर भाग आये हिन्दू, जैन, पारसी, सिक्ख, बौद्ध व ईसाई लोगों के सम्मान देने के लिए हमारी सरकार ने नागरिक संसोधन कानून बनाया है।

यह बात आज उत्तरकाशी जिला मुख्यालय में भारतीय जनता र्पार्टी के कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त जलागम के अध्यक्ष व बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष व जिले के प्रभारी ज्योति प्रसाद गैरोला ने एक पत्रकार वार्ता में कही। गैरोला ने कहा कि इस कानून से देश मे भारतीय नागरिकता से बंचित रह रहे हिंदुओं, जैनियों, फारसियों, ईसाइयों व बौद्ध व सिक्खों को सम्मान देते हुये नागरिकता देने का काम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व संसद ने किया है।

उन्होंने आगे कहा कि इस कानून का उद्देश्य स्पष्ट है कि कानून से नागरिकता देने का काम होगा न कि किसी की नागरिकता छीन लेने का काम। आज देश मे कांग्रेस व दूसरे विरोधी दल देश को गुमराह कर भय, भ्रम का वातावरण बना रहे है जो कि राष्ट विरोधी है। आज कांग्रेस भारत मे पाकिस्तान की भाषा बोल रही है। कांग्रेस आज देश को फिर से बांटने का कु कृत्य कर रही है। दरअसल भाजपा 1 जनवरी से लेकर 15 जनवरी तक पूरे देश के प्रत्येक जिलों व शहरों में लोगो के बीच इस कानून को खूबियों को बताने के लिए गोष्ठी पत्रकार वार्ता व रैलयों का आयोजन कर रही है।
आज की पत्रकार वार्ता में बीजेपी जिला अध्यक्ष रमेश चौहान, लोकेन्द्र सिंह बिष्ट, सुरेन्द्र नॉटियाल, सुधा गुप्ता, सहित कई लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY