एनएचएम कर्मियों की मांगों को पूरा करें मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत

0
167

देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को पत्र लिखकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में कार्यरत रहे कर्मचारियों की मांगों को पूरी करने की पैरवी की। उन्होंने कहा कि स्टाफ नर्स की भर्ती में विभाग में पहले से कार्यरत और पुराने डिप्लोमाधारियों को उनके अनुभव के आधार पर वरीयता मिलनी चाहिए।

इंटरनेट मीडिया पर जारी पत्र में उन्होंने मुख्यमंत्री को सुझाव दिया कि आंदोलन पर आमादा इन कर्मचारियों को वार्ता के लिए बुलाकर मांगों पर कार्यवाही की जाए। कोरोना काल में उनकी सुरक्षा के लिए उन्हें बीमा के दायरे में लाया जाना चाहिए। कर्मचारियों ने मांगें नहीं मानने पर काम बंद करने की चेतावनी दी है। उन्होंने स्टाफ नर्स की भर्ती में पुराने अनुभव के लिए वेटेज अंक देने पर जोर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि भर्ती प्रक्रिया को टाला न जाए।

उन्होंने कहा कि ये आवश्यक सेवाएं हैं। इनमें पदों का रिक्त रहना सही नहीं है। कोरोना संक्रमण की तीसरी और चौथी लहर की जिस तरह बात हो रही है, ऐसे में व्यक्तियों की जिंदगी से खिलवाड़ नहीं होना चाहिए। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि लोक निर्माण विभाग, जल निगम और ग्रामीण इंजीनियरिंग सेवा में रिक्त पदों को एक साथ भरा जाना चाहिए। इनमें टुकड़ों-टुकड़ों में भर्ती नहीं की जानी चाहिए।

LEAVE A REPLY