एनएच-74 घोटाले में ईडी का शिकंजा, करोड़ो की संपत्ति जब्त

0
134

दिल्ली/देहरादून। उत्तराखंड के एनएच-74 घोटाले में सतर्कता निदेशालय (ईडी ) ने 21.96 करोड़ रुपये की संपत्तियों को अटैच कर दिया है। 300 करोड़ से ज़्यादा के इस घोटाले के आरोपियों की उत्तराखंड के साथ ही उत्तर प्रदेश में करीब 36 अचल सम्पतियों को अटैच किया गया है. इनमें कृषि भूमि के साथ औद्योगिक भूमि भी शामिल है। ईडी ने आरोपियों के 11 बैंक एकाउंट को भी फ्रीज़ कर दिया है। उत्तराखंड के देहरादून, ऊधम सिंह नगर और यूपी के रामपुर ज़िलों में कार्रवाई की गई है।

बता दें कि ऊधम सिंह नगर में एनएच 74 सड़क चौड़ीकरण के दौरान मुआवजा घोटाला सामने आया था. मामले के सामने आने के बाद राज्य सरकार द्वारा गठित एसआईटी ने घोटाले की जांच की तो पता चला कि बैक डेट में जमीन की 143 की कार्रवाई कर सरकारी खजाने को करीब 500 करोड़ का चुना लगाया गया है।

इसके बाद एसआईटी ने 22 से अधिक लोगों को इस पूरे मामले में गिरफ्तार किया था. एसआईटी को आधार बनाते हुए ईडी ने काल धन को सफ़ेद करने के लिए पीएमएलए एक्ट में मामला दर्ज किया था। इसी के आधार पर आज की कार्रवाई की गई है।

LEAVE A REPLY