देहरादून । संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी (एनडीए) परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। यह कार्ड वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं। यूपीएससी की ओर से देशभर में 17 नवंबर को एनडीए-2 का आयोजन किया जाएगा। किसी भी अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड डाक के माध्यम से नहीं भेजा जाएगा।इसके बजाय वेबसाइट से डाउनलोड करके प्रिंट निकालना होगा। परीक्षा हाल में आवेदकों को ब्लैक बॉल पेन लाना होगा। आवेदकों की परीक्षा केंद्र में एंट्री परीक्षा शुरू होने से दस मिनट पहले रोक दी जाएगी। अथवा सुबह 9:50 बजे तक ही आवेदकों की परीक्षा केंद्र में दाखिला मिलेगा।
ऐसे डाउनलोड करें कार्ड
– सबसे पहले यूपीएससी की वेबसाइट https://upsconline.nic.in/ पर जाएं।
– यहां ई-एडमिट कार्ड फॉर वेरिअस एग्जाम के लिंक पर क्लिक करें।
– उसके बाद नेशनल डिफेंस एकेडमी एंड नेवल एकेडमी-2 पर क्लिक करें।
– अब ई-एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
– इसके बाद रजिस्ट्रेशन आईडी और जन्मतिथि डालकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
– इसका प्रिंट निकाल लें।