एनसीसी में प्रवेश प्रक्रिया में 23 छात्रों का हुआ चयन

0
196

देहरादून। भाऊवाला स्थित गुरु राम राय इंटर कॉलेज में आयोजित राष्ट्रीय कैडट कोर (एनसीसी) भर्ती प्रक्रिया में विद्यालय के 23 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया। प्रधानाचार्य दमयंती परिंदयाल ने कैडट को संबोधित करते हुए कहा कि एनसीसी अनुशासित जीवन के लिए बेहद जरूरी है। इसके माध्यम से युवाओं को सेना या अन्य सशस्त्र बलों में जाने का अवसर मिलता ही है, देश सेवा और स्वयं के अनुशासित होने की सीख भी मिलती है।

गुरु राम राय इंटर कॉलेज में आयोजित एनसीसी की भर्ती प्रक्रिया में विद्यालय के कुल 38 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागी विद्यार्थियों में से आवश्यक माप-दंड के आधार पर योग्य छात्र-छात्राओं का चयन किया गया। प्रधानाचार्य दमयंती परिंदयाल ने कहा एनसीसी का लाभ छात्र-छात्राओं को जीवन के हर स्तर पर मिलता है। इसके अलावा यदि वह एनसीसी के जरिए अपने करियर को संवारने का प्रयास करते हैं तो सफलता अवश्य मिलती है। उन्होंने कहा कि एनसीसी के विभिन्न प्रमाण पत्र हासिल करके कैडट सेना, पुलिस व अन्य सशस्त्र बलों में चयनित हो सकते हैं। भर्ती प्रक्रिया के दौरान हवलदार सुधीर सिंह नेगी, हवलदार विजेंद्र सिंह, विद्यालय के एनसीसी प्रभारी लेफ्टीनेंट अमित बगई, एनसीसी के सीनियर कैडट प्राची, सोनाली, करण, मोहित आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY