एम्स ऋषिकेश में भर्ती दो कोरोना मरीजों की मौत

0
162

ऋषिकेश। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में भर्ती दो कोरोना मरीजों की मौत हो गई है। जिनमें 25 साल का गाजियाबाद निवासी, जबकि दूसरे 56 साल के घनसाली टिहरी निवासी बुजुर्ग हैं। गाजियाबाद निवासी युवक की ट्रेवल हिस्ट्री नोएडा बताई गई है। वहीं बुजुर्ग मुबंई से अपने पूरे परिवार से साथ मुनिकीरेती पहुंचे थे। इसकी बेटी भी कोरोना संक्रमित बताई गई है। वह भी एम्स में भर्ती है। एम्स के पीआरओ हरीश मोहन थपलियाल ने इन दोनों मौतों की पुष्टि की है।

एम्स ऋषिकेश में भर्ती एक कोरोना पॉजिटिव लीवर कैंसर से पीड़ित मरीज की बुधवार को मृत्यु हो गई थी। एम्स के डीन हॉस्पिटल अफेयर्स प्रो. यूबी मिश्रा ने इसकी पुष्टि की थी। प्रो. मिश्रा ने बताया कि मुजफ्फरनगर निवासी यह 52 वर्षीय व्यक्ति लंबे समय से लीवर कैंसर से ग्रसित था व इसका दिल्ली में उपचार चल रहा था। तीन दिन पूर्व वहां स्वास्थ्य अत्यधिक खराब होने पर अस्पताल में दाखिला नहीं मिलने के कारण यह पेशेंट 09 जून को एम्स ऋषिकेश में आया था।

यहां इनका कोरोना सैंपल लिया गया व आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर समुचित उपचार दिया गया। बुधवार को सुबह इस व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। उन्होंने बताया कि बुधवार को इलाज के दौरान इस मरीज की मृत्यु हो गई थी, किंतु कोरोना रिपोर्ट न आने के कारण शरीर मॉर्चुरी में रखा गया था।

गुरुवार को रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर पुलिस व प्रशासन को सूचना दे दी गई है। देर शाम पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में चंद्रेश्वर नगर स्थित मुक्तिधाम घाट पर परिजनों की उपस्थित में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। 

LEAVE A REPLY