एम्‍स ऋषिकेश में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीज की मौत

0
226

देहरादून। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्‍स) ऋषिकेश में भर्ती एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई। एम्स प्रशासन के मुताबिक ज्वालापुर हरिद्वार निवासी 21 वर्षीय इस युवक को 24 जुलाई को किडनी और लीवर में संक्रमण की शिकायत को लेकर भर्ती कराया गया था। यहां उसकी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। बुधवार की देर रात उसकी मौत हो गई। स्थानीय प्रशासन को इसकी सूचना दे दी गई है।

उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार थम नहीं रही है। रोजाना रिकवरी की तुलना में नए मरीज कई गुना ज्यादा आ रहे हैं। पिछले 21 दिन से प्रदेश में यही स्थिति है। बुधवार को भी 91 मरीज स्वस्थ हुए तो 279 और में कोरोना की पुष्टि हुई। उत्‍तराखंड में अब तक कोरोना के कुल 6866 मामले आ चुके हैं। इनमें 3811 ठीक हो गए हैं। 2944 मरीज विभिन्न अस्पतालों व कोविड-केयर सेंटर में भर्ती हैं, जबकि 38 राज्य से बाहर जा चुके हैं। वहीं, 73 मरीजों की मौत भी चुकी है। इनमें तीन मरीजों की मौत बुधवार को हुई।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार देहरादून जिले के भोगपुर निवासी 50 वर्षीय एक व्यक्ति की एम्स ऋषिकेश में मौत हुई है। उन्हें 21 जुलाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह निमोनिया, हाइपरटेंशन व गुर्दा रोग से पीड़ित थे। इसके अलावा खुड़बुड़ा निवासी एक 64 वर्षीय महिला की मौत दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में हुई है। महिला को भी निमोनिया, हाइपरटेंशन सहित अन्य स्वास्थ्य समस्याएं थीं। वहीं 23 वर्षीय एक महिला की हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में मौत हुई है। बुधवार को 4609 सैंपल की जांच रिपोर्ट मिली। जिनमें 4330 की रिपोर्ट निगेटिव और 279 की रिपोर्ट पॉजिटिव है।

ऊधमसिंहनगर में सर्वाधिक 81 मामले आए हैं। इनमें 80 पूर्व संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आए लोग हैं। जबकि एक की ट्रेवल हिस्ट्री अभी पता नहीं लगी है। हरिद्वार में 74 की रिपोर्ट पॉजिटिव है, जिनमें 32 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं। वहीं 42 अन्य की ट्रेवल हिस्ट्री पता की जा रही है। देहरादून में आए 50 नए मामलों में 30 संक्रमितों के संपर्क में आए लोग हैं। पिथौरागढ़ में भी कोरोना के 26 नए मामले आए हैं। 13 एक ही अस्पताल में भर्ती मरीज हैं। नौ कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए लोग हैं। नैनीताल में 20 और अल्मोड़ा में 18 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।

उत्तरकाशी में पांच और लोग संक्रमित मिले हैं। इनमें एक व्यक्ति पश्चिम बंगाल से लौटा है, अन्य संक्रमितों के संपर्क में आए हैं। पौड़ी में बिहार से लौटे दो और जालंधर से लौटा एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। चंपावत व टिहरी में भी एक-एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इधर, बुधवार को 91 लोग डिस्चार्ज भी किए गए हैं। इनमें 42 देहरादून, 39 नैनीताल, छह उत्तरकाशी व चार ऊधमसिंहनगर से हैं।

LEAVE A REPLY