एयरपोर्ट पर हवाई यातायात प्रभावित, आसमान में ही चक्कर लगाती रहीं कई फ्लाइट

0
33

देहरादून में भारी बारिश के चलते जाैीग्रांट एयरपोर्ट पर हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। हैदराबाद से आ रही एक फ्लाइट को एयरपोर्ट पर आसमान से ही बैरंग लौटना पड़ा। यह फ्लाइट आसमान में कई चक्कर काटने के बाद दिल्ली के लिए डाइवर्ट कर दी गई।

इस फ्लाइट को 11:25 बजे देहरादून में लैंड करना था। वहीं, उसके बाद एलाइंस एयर की 12:05 पर पहुंचने वाली फ्लाइट एक घंटे से अधिक विलंब से 1:48 पर देहरादून एयरपोर्ट पहुंची। खराब मौसम को देखते हुए विमानन कंपनी विस्तारा ने मुंबई से 2:20 बजे आने वाली अपनी फ्लाइट के समय में बदलाव कर शाम 3:10 कर दिया।

इस समय देहरादून से कुछ दूरी पर आसमान में इंडिगो और विस्तारा की दिल्ली से आने वाली दो फ्लाइट आसमान में गोल-गोल चक्कर लगाती रहीं। यह दोनों फ्लाइट मौसम के खुलने का इंतजार करती रही ।

LEAVE A REPLY