एयरपोर्ट पर प्राइवेट या वाणिज्यिक कार चालकों के लिए 13 मिनट तक पार्किंग फ्री रहेगी। कार चालक सवारी को छोड़कर या लेकर 13 मिनट में बाहर निकलता है तो कोई शुल्क देय नहीं होगी। इससे अधिक समय पर निर्धारित शुल्क देय होगा।
पहले यह समय 11 मिनट तक था। एयरपोर्ट पर बाहर के टैक्सी चालक कई दिनों से टोल बैरियर पर प्रदर्शन कर रहे हैं, उनकी मांग पर एयरपोर्ट प्रशासन ने निशुल्क पार्किंग समय को 11 से बढ़ाकर 13 मिनट कर दिया है।