एलिवेटेड रोड बनाने पर हरीश रावत का बयान: देहरादून की नैसर्गिकता के साथ अत्याचार, दफन हो जाएंगी रिस्पना और बिंदाल

0
80

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि रिस्पना और बिंदाल के ऊपर एलिवेटेड रोड बनाने का प्रस्ताव बुरा नहीं है, लेकिन इससे ये नदियां दफन हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि दोनों नदियां एक तरह से देहरादून की वायु धमनियां हैं। बृहस्पतिवार को उन्होंने नदियों पर एलिवेटेड रोड बनाने की योजना पर सवाल उठाए।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यावरणीय और दूसरे दृष्टिकोणों से भी यह मामला देहरादून की नैसर्गिकता के साथ अत्याचार होगा। उन्होंने सुझाव दिया कि हरिद्वार-ऋषिकेश-देहरादून-राजपुर, जहां तक चाहें मेट्रो रेल लाइन का निर्माण करें। ये हमारी इन सड़कों को एलीवेट करके भी बनाई जा सकती हैं।

दूसरा रास्ता है यह है कि आप रिवर फ्रंट डेवलपमेंट के काम को आगे बढ़ाएं। जिसे हमने 2015 में शुरू किया था। ब्रह्मपुरी से आउटर रोड तक काफी जमीन निकल आई थी। इतनी जमीन निकली थी कि उसमें जो मलिन बस्तियां हैं उनमें लोगों को बसाने के लिए, पार्क के लिए भी और पार्क के साथ रोड आदि बनाने के लिए भी जगह निकल आई थी।

पूर्व सीएम ने कहा कि एलिवेटेड रोड सारी विकास की संभावनाओं को बंद कर देगी और रिवरफ्रंट डेवलपमेंट व मेट्रो विकास की सारी संभावनाओं को खोलेगी और पर्यावरणीय दृष्टिकोण से ये देहरादून और देहरादून प्रेमियों की हित में होगा।

LEAVE A REPLY