एसआइटी ने की रिसॉर्ट में बुकिंग करवाने वालों की पहचान, दर्ज किए जा रहे बयान

0
103

देहरादून: अंकिता हत्याकांड मामले में वीआईपी सर्विस देने के मामले से अभी भी पर्दा नहीं उठ पाया है। एसआइटी ने घटना से पहले व बाद में रिसॉर्ट की बुकिंग करवाने वालों की पहचान कर ली है। इनमे से कुछ के बयान भी दर्ज कर लिए हैं।

पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता वी मुरुगेशन ने बताया कि रिसॉर्ट में वेबसाइट व वाट्सएप के माध्यम से बुकिंग होती थी। अक्टूबर पहले सप्ताह में जन्मदिन की एक पार्टी होनी थी। पार्टी दिल्ली की थी, जिनके बयान भी दर्ज कर लिए गए हैं।

घटनास्थल से कुछ अहम सबूत हाथ लगे
वी मुरुगेशन ने बताया कि अब तक चार गवाहों के बयान कोर्ट में दर्ज करवाए जा चुके हैं, ताकि बाद में वह मुकरे ना। इनके अलावा घटनास्थल से कुछ अहम सबूत हाथ लगे हैं। कोशिश है कि आरोपितों को आजीवन कारावास दिलाई जा सके।

एडीजी ने कहा कि रिमांड के दौरान आरोपितों से काफी जानकारी हाथ लगी है। आरोपितों ने माना है कि उन्होंने ने अंकिता की हत्या की है। यदि जरूरत पड़ी तो उन्हें दोबारा रिमांड पर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY