एसजीआरआर नेहरूग्राम में ध्यान खींच रहा ऐपण द्वार

0
123

एसजीआरआर नेहरूग्राम में ध्यान खींच रहा ऐपण द्वार

देहरादून। एसजीआरआर इंटर काॅलेज नेहरूग्राम के छात्र-छात्राओं ने स्कूल गेट को कुमाऊँ की सुप्रसिद्व लोककला ऐपण से सुसज्जित किया है। यह गेट लोगों को आकर्षित कर रहा है। यह प्रिंसिपल प्रतिभा पाठक का सुझाव था। उन्होंने स्कूली छात्रों को ऐपण का प्रशिक्षण दिया। पाठक ने कहा कि भोजन, पहनावा, लोककला और संगीत किसी भी संस्कृति के लिए अनवरत रूप से पहचान बनाए रखने के सशक्त माध्यम है। अपनी संस्कृति को भावी पीढ़ी को हस्तांतरित करके ही निरंतरता को बनाए रखा जा सकता है। इसी सोच के साथ छात्र-छात्राओं को ऐपण का प्रशिक्षण दिया गया। इस काम में कला प्रवक्ता सारिका की भी भूमिका रही। उनके साथ 11वीं और 12वीं के विद्यार्थी शिवम, आरूषि, राजा, रितिक, हिमांशु, पूनम, हरीश, स्वाति तथा शीतल ने भी योगदान दिया।

LEAVE A REPLY