एसटीएफ ने अमरीकी नागरिकों को ठगने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, मास्टरमाइंड गिरफ्तार 

0
102

देहरादून में एसटीएफ ने अमरीकी नागरिकों को ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। एसटीएफ ने आईटी पार्क के एक ऑफिस से मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है।अमरीकी नागरिकों को ठगने वाले गिरोह विभिन्न सेवाएं देने और फर्जी वायरस से सिस्टम को बचाने का झांसा देते थे। गिरोह के तार अंतर्राष्ट्रीय साइबर अपराध से जुड़े हैं। एसटीएफ को उनके करोड़ों के ट्रांजेक्शन का भी पता चला है।

एसटीएफ ने हरिद्वार में चरस के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से छह किलोग्राम से ज्यादा चरस बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ हरिद्वार कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि इन दिनों हरिद्वार में एंटी ड्रग टास्क फोर्स चेकिंग में लगी हुई है। कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि यहां पर चरस की बड़ी खेप लाई जाने वाली है। इस सूचना के आधार पर भूपतवाला चेकपोस्ट पर चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान संदिग्ध बुलेरो वाहन को रोका गया। चालक से पूछताछ की गई तो वह सकपकाने लगा। इस पर वाहन की तलाशी ली गई तो उसमें छह किलो 55 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी का नाम मान सिंह दानू निवासी बदियाकोट, कपकोट, बागेश्वर है। आरोपी वहां से चरस लेकर आ रहा था। पूछताछ में उसने बताया कि उसे यह चरस कुछ लोगों को बेचनी थी। आगे की कार्रवाई के लिए एसटीएफ उससे पूछताछ कर रही है। बुधवार को उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा

 

 

LEAVE A REPLY