एससीईआरटी की एक महिला कर्मचारी में कोरोना की पुष्टि, तीन दिन तक दफ्तर रहेगा बंद

0
216
देहरादून। एससीईआरटी की एक महिला कर्मचारी में कोरोना की पुष्टि के चलते दफ्तर तीन दिन के लिए बंद रहेगा। राज्‍य  शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) में महिला प्रवक्‍ता ने बताया कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद परिषद को अगले तीन दिन के लिए पूरी तहर बंद रहेगा। एससीईआरटी के अपर निदेशक अजय कुमार नौडियाल ने बताया कि इसके बाद ही परिषद को खोलने पर विचार किया जाएगा।  वहीं, गुरुवार दोपहर एसडीआरएफ संस्थान जौलीग्रांट के एक जवान के अलावा इंडिगो कंपनी का एक कर्मचारी भी एयरपोर्ट में रेंडम जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए गए। नायब तहसीलदार डोईवाला रूप सिंह ने बताया कि दोनों व्यक्तियों को इलाज के लिए रायपुर स्पोर्ट्स कॉलेज में बने कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया है।

उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। यहां अब हर दो से तीन दिन में कोरोना के एक हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं। स्थिति की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पिछले 26 दिन में 9366 लोग इस बीमारी की जद में आए हैं। जबकि इससे पहले साढ़े चार माह में 7183 मामले आए थे। बुधवार को एक बार फिर कोरोना का रिकॉर्ड टूटा। प्रदेश में 535 और लोग संक्रमित मिले। यह एक दिन में संक्रमितों की दूसरी सर्वाधिक संख्या है। इससे पहले 23 अगस्त को प्रदेश में 558 मामले आए थे। इधर, देहरादून में भी कोरोना के रिकॉर्ड 170 मामले आए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सरकारी व निजी लैब से कुल 8699 सैंपल की जांच रिपोर्ट मिली, जिनमें 8164 सैंपल निगेटिव आए हैं। नैनीताल में 81 व हरिद्वार में 80 लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा ऊधमसिंह नगर में 64 में कोरोना की पुष्टि हुई है। टिहरी गढ़वाल में भी 36 नए मामले आए हैं। वहीं पौड़ी में 25, चमोली में 22, चंपावत में 20, बागेश्वर में 13, उत्तरकाशी में 15, पिथौरागढ़ में सात और रुद्रप्रयाग में दो लोग संक्रमित मिले हैं। इन्हें मिलाकर प्रदेश का आंकड़ा 16549 पर पहुंच गया है।

LEAVE A REPLY