ऑटो पायलट मोड में चल रही प्रदेश सरकारः प्रीतम सिंह

0
236

देहरादून। कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने बुधवार को अफसरों के रुख पर सख्त नाराजगी क्या दिखाई, कांग्रेस को मानों मौका मिल गया। मुख्य विपक्ष कांग्रेस ने मुद्दे को लपकते हुए प्रदेश सरकार को ही कठघरे में खड़ा कर दिया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने प्रदेश में अफसरशाही हावी होने का आरोप मढ़ा, तो वरिष्ठ कांग्रेस विधायक काजी निजामुद्दीन ने तो तंज कसते हुए टिप्पणी कर डाली कि प्रदेश सरकार तो ऑटो पायलट मोड में चल रही है।

बुधवार के इस चर्चित प्रकरण को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने प्रदेश में नौकरशाही के हावी होने को लेकर सरकार पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अफसरशाही हावी है। अधिकारी, मंत्रियों की सुनने को तैयार नहीं हैं। कई दफा ऐसा भी देखने को मिला है, जब अदालत को प्रशासनिक कामकाज के लिए सरकार को नसीहत देनी पड़ी। विधायक काजी निजामुद्दीन ने कहा कि कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, मुख्यमंत्री के बाद उत्तराखंड सरकार के वरिष्ठम मंत्री हैं।

इस बैठक का एजेंडा कई दिन पहले जारी हो गया था। यदि सरकार के वरिष्ठ मंत्री द्वारा बुलाई गई बैठक में अधिकारी नहीं पहुंचते हैं तो साफ है कि उत्तराखंड में सरकार की पकड़ अधिकारियों पर नहीं है। राज्य इस स्थिति में सरकार विहीन चलता लग रहा है। दूसरे शब्दों में कहें तो उत्तराखंड सरकार ऑटो पायलट मोड में चल रही है। उन्होंने कहा कि अगर कुंभ जैसे गंभीर विषय को लेकर सरकार सचिवालय में बैठक भी आयोजित नहीं कर पा रही है तो हरिद्वार, ऋषिकेश एवं अन्य कुंभ से जुड़े हुए क्षेत्रों में धरातल पर कुंभ की तैयारी का अंदाजा लगाया जा सकता है।

LEAVE A REPLY