देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल ने क्रिकेट कोच के ऑडियो प्रकरण की विजलेंस जांच की मांग की है। पार्टी में कहा कि मामले में नरेंद्र शाह समेत अन्य आरोपियों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है।
उत्तरांचल प्रेस क्लब में सोमवार को हुई प्रेस वार्ता में यूकेडी युवा प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट ने कहा कि मामले में अभी तक गिरफतारी नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि पीड़ित पक्ष की ओर से दी गयी तहरीर में सीएयू के सचिव माहिम वर्मा और एक अन्य सदस्य का नाम भी है। इसके बाद भी उन के खिलाफ केस दर्ज नहीं किया गया। वर्मा पहले भी विवादों में रहे है उन के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की जाए। साथी ही अहम पदों से उन्हें हटा किया जाए।