बाजपुर : उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले के बाजपुर में ऑनलाइन गेम के चक्कर में क्लास दस में पढ़ऩे वाले बच्चे ने अपने मामा की गाढ़ी कमाई खर्च कर दी। घर से बड़ी रकम गायब होने पर मामा के होश उड़ गए। मामले की तह तक जाने पर वह खुद स्तब्ध रह गए। छात्र के मामा ने कुछ छात्रों पर ब्लैकमेलिंग कर मानसिक व आर्थिक उत्पीडऩ करने का आरोप लगाया है। गेम खेलने वाले इन छात्रों से पुलिस ने उनके स्वजनों के सामने ही पूछताछ की। पुलिस मामले की अपने स्तर पर जांच कर रही है। साथ ही पता लगा रही है कि इसमें कितने बच्चे शामिल हैं साथ ही कितनी रकम का खेल हुआ है।
नगरीय सीमा से सटे एक गांव निवासी व्यक्ति ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा है कि 16 वर्षीय नाबालिग भांजा उनके घर पर रहता है। वह सहकारी चीनी मिल स्थित एक विद्यालय में कक्षा दस का छात्र है। करीब दो माह से उसके साथ में पढऩे वाले छात्रों के साथ ही कुछ लड़कों ने भांजे को फ्री-फ्री गेम्स की आइडी दी और आनलाइन गेम्स खेलते हुए थोड़े-थोड़े करके दो माह में एक लाख 60 हजार रुपये की रकम हड़प ली।
आरोप है कि गेम्स आइडी के नाम पर ब्लैकमेलिंग कर भांजे को डरा-धमका कर अवैध रूप से रकम हासिल की गई है। तहरीर में आरोप भी है कि 28 दिसंबर को भी आरोपितों ने भांजे को सुनसान रास्ते में रोक मारपीट की। घटना से डरे-सहमे भांजे ने स्वजनों के पूछे जाने पर उक्त जानकारी दी। वहीं मामले की गंभीरता को देखते पुलिस ने तत्काल जांच प्रारंभ कर दी है और आरोपितों से उनके स्वजनों के सामने पूछताछ की जा रही है। बताया जाता है कि आरोपितों ने गेम्स के जरिये पैसे जीतने की जानकारी दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।