ऑनलाइन ट्रेडिंग के झांसे में गंवाए 2.42 लाख

0
52

देहरादून। ऑनलाइन ट्रेडिंग के झांसे में आकर एक व्यक्ति साइबर ठगी का शिकार हो गया। शहर कोतवाल विद्याभूषण सिंह नेगी ने बताया कि आमिर आबिद निवासी हरिद्वार रोड ने तहरीर दी। कहा कि पिछली एक मई को उसे व्हाट्सएप पर एक विदेशी नंबर से डिजिटल मार्केटिंग का काम कमाई करने जुड़ा मैसेज आया। व्हाट्सएप पर मिले लिंक पर क्लिक किया तो उसे टेलीग्राम एप पर एक ग्रुप में जोड़ा गया। वहां पहले कुछ चैनल सबस्क्राइब कराने को कहा गया। जिससे कुछ रूपये भेजे गए। इसके बाद आॅनलाइन ट्रेडिंग का टास्क दिया गया। वहां पीड़ित ने टास्क से कमाई के झांसे में आकर 2.42 लाख रूपये जमा कर दिए। इसके बाद उसने रकम वापस निकालने की कोशिश की। तब और रकम मांगी गई। इस दौरान पीड़ित को समझ आया कि उसने साथ साइबर ठगी हो रही है। उसने काफी देर तक परेशान होने के बाद शहर कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY