देहरादून। कोरोना कर्फ्यू के दौरान एक व्यक्ति को ऑनलाइन पिज्जा मंगवाना महंगा पड़ गया। साइबर ठग ने व्यक्ति के खाते से 50 हजार रुपये उड़ा दिए। जीएमएस रोड निवासी विवेक अग्रवाल ने साइबर क्राइम थाने में एक प्रार्थना पत्र दिया कि गुरुवार को उन्होंने पिज्जा ऑर्डर करने के लिए फोन किया था, लेकिन फोन नहीं लगा। इसके बाद उन्हें अज्ञात नंबर से फोन आया, जिसने खुद को पिज्जा कंपनी से बताया।
ठग ने कहा कि कोविड को देखते हुए सीधे ऑर्डर नहीं ले रहे हैं। इसलिए लिंक के माध्यम से फार्म भरकर 10 रुपये का भुगतान करें, ऑर्डर बुक हो जाएगा। विवेक अग्रवाल ने उस पर विश्वास करते लिंक के माध्यम से फार्म भरा और 10 रुपये का भुगतान करने के दौरान ठग को ओटीपी बता दी। ठग ने उनके खाते से 50 हजार रुपये निकाल लिए।