त्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में हर दिन बर्फबारी हो रही है। जिससे निचले इलाकों में कड़ाके की ठंड बढ़ने लग गई है। बुधवार को औली में दोपहर बाद अचानक बर्फबारी शुरू होने से पर्यटक आनंदित हो उठे.लगातार हो रही बर्फबारी औली में प्रस्तावित विंटर गेम्स के लिए भी काफी अच्छी मानी जा रही है। मौसम ने साथ दिया तो विंटर गेम्स आसानी से हो सकते हैं। औली में इस साल फरवरी में सीनियर राष्ट्रीय अल्पाइन स्नो बोर्डिंग और क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप होनी है, लेकिन इसके लिए स्नो बोर्ड एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड को जिम्मेदारी सौंपी गई है।एसोसिएशन इसकी तैयारियों में जुटी हुई है। हालांकि अभी इसकी तिथि स्पष्ट नहीं है, लेकिन औली में अच्छी बर्फबारी होने पर ही खेलों का आयोजन संभव है। इस साल नवंबर में ही बर्फबारी शुरू हो गई है. माना जा रहा है कि बर्फबारी के लिहाज से यह सीजन काफी अच्छा रहेगा। अच्छी बर्फबारी होने पर विंटर गेम्स संभव है। बीते साल दिसंबर से बर्फबारी शुरू हुई थी, जबकि इस साल नवंबर से ही बर्फ पड़नी शुरू हो गई है