देहरादून। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि auli में स्कीइंग विलेज विकसित किया जाएगा। वहां वर्षभर साहसिक पर्यटन से संबंधित विभिन्न प्रकार की गतिविधियां होंगी। पर्यटन मंत्री महाराज ने औली के मास्टर प्लान को लेकर विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।
उन्होंने कहा कि औली केवल सर्दियों का नहीं, बल्कि वर्षभर पर्यटन गंतव्य बनेगा। सर्दियों में स्कीइंग और वर्ष के दूसरे हिस्से में ट्रेकिंग, हाईकिंग, रॉक क्लाइंबिंग जैसी खेली सुविधाएं विकसित की जायेंगी।
छोटे बच्चों के लिए भी ट्रेनिंग स्लोप का निर्माण कराया जायेगा। सभी आयु वर्गों के लिए सुविधाएं विकसित की जायेंगी।
पर्यटन मंत्री ने कहा कि मास्टर प्लान के अंतर्गत अधिकतम पर्यटकों को विशेष रूप से औली की ओर आकर्षित करने को व्यापक अवस्थापना विकास कार्य किए जायेंगे। बैठक में पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर के साथ विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।