कंटेनमेंट जोन में बोर्ड के छात्रों को बिना परीक्षा किया जाएगा प्रमोट

0
218

देहरादून। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि कंटेनमेंट जोन के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड के छात्रों को बिना परीक्षा के प्रमोट किया जाए। शिक्षा मंत्री ने कहा कि कंटेनमेंट जोन के छात्रों को दो विकल्प दिए जाएंगे।

पहला यह कि इन छात्रों के अन्य प्रश्न पत्रों के अंकों के आधार पर उन्हें शेष परीक्षा में औसत अंक देकर पास किया जाएगा। लेकिन, यदि कोई छात्र परीक्षा देना चाहता है तो उसके लिए अलग से परीक्षा की व्यवस्था की जाएगी।

प्रदेश में लॉकडाउन के चलते छात्रों की शेष रह गई परीक्षाएं हाल ही में हुई है। लेकिन कई स्थानों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इन क्षेत्रों के छात्र छात्रों की अभी परीक्षा नहीं हो पाई है। इससे पूर्व शिक्षा मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को बोर्ड परीक्षाओं के सफल संचालन पर बधाई दी।

मौजूदा समय में हैं 24 कंटेनमेंट जोन 
मौजूदा समय में देहरादून जिले में 24 कंटेनमेंट जोन हैं। इनमें देहरादून में 15, ऋषिकेश में 05, डोईवाला और विकासनगर में दो-दो कंटेनमेंट जोन हैं। 

देहरादून के कंटेनमेंट जोन

प्रेम बत्ता गली संतोवाली घाटी, बसंत विहार फेज-2 ट्रांसफार्मर वाली गली, बलजीत सिंह सरदार वाली गली खुड़बुड़ा, हर श्री नाथ गली खुड़बुड़ा, नवीन मंडी निरंजनपुर, जॉन ढाबा कैंट रोड मोथरोवाला, विवेक विहार क्लमेंटटाउन, सांई लोक लेन-2 बसंत विहार, स्माइली बुक डिपो वाली गली, राम विहार बल्लूपुर, पूर्वी पटेल नगर, चमनपुरी, 16 मोहिनी रोड डालनवाला, गोविंदगढ़, 202 ईदगाह चकराता रोड। 

ऋषिकेश के कंटेनमेंट जोन 

रेलवे रोड, विलेज गढ़ी मयचक, गली नं. 4 भागीरथी पुरम चोपड़ा फार्म श्यामपुर, विलेज खंड, मुख्य सब्जी मंडी। 

डोईवाला के कंटेनमेंट जोन 

जौलीग्रांट देहरादून वार्ड-5 बिचली जौली सोलंकी मोहल्ला, वार्ड-15 तेलीवाला 

विकासनगर के कंटेनमेंट जोन 

हड्डोवाला अशोक आश्रम, ग्राम सभा पसौली मौजा। 

LEAVE A REPLY