देहरादून:-
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंहुंचे सर्वे चोक स्थित आईआरडीटी ऑडिटोरियम,
मुख्यमंत्री केजरीवाल हो रहे है मीडिया से मुखातिब,
प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया — आज की घोषणाएं महत्वपूर्ण होगी,
प्रदेश की सियासत में मिल का पत्थर साबित होगी घोषणाएं,
अरविंद केजरीवाल का सम्बोधन शुरू,
देवभूमि की जनता को नमस्कार प्रणाम,
दो बड़ी घोषणाएं करेंगे
घोषणाएं राज्य के भविष्य के लिए ओर विकास के लिए महतवपूर्ण होगी
1 – आने वाले विधानसभा चुनाव में सीएम के उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल उम्मीदवार होंगे,
मनीष सिसोदिया ने भी संकेत दिए थे,
सर्वे किये गए, जनता से भी पूछा,
बीजेपी और कांग्रेस उत्तराखंड को लूटा,
देशभक्त फौजी चाहिए, नया विकल्प चाहिए
आम लोगो ने कर्नल अजय कोठियाल को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार चुना है
जब जन बड़ी दलों के नेता राज्य को लूट रहे थे तब ये देशभक्त बॉर्डर में दुश्मनों से लड़ रहे थे,
केदारनाथ की आपदा के बाद वहां इस व्यक्ति ने उनका पुर्ननिर्माण किया था,
उत्तराखंड को देव भूमि कहते है,
बदरीनाथ केदारनाथ गंगोत्री यमुनोत्री हरिद्वार ऋषिकेश जागेश्वर नीलकंठ जैसे पवित्र धाम है
कर्नल अजय कोठियाल को भोले का फौजी भी कहते है
2 – पूरी दुनिया के हिन्दुओं के लिए अध्यात्म की राजधानी बनाये उत्तराखंड को,
देश की राजधानी दिल्ली होगी, ओर अध्यात्म की राजधानी उत्तराखंड होगी,
उत्तराखंड में सबसे ज्यादा समस्या रोजगार की है, उससे पलायन भी हुआ है,
कर्नल कोठियाल के साथ मिलकर रोजगार का प्लान तैयार कर रहे है