कोरोना के खौफ से दोगुनी हुई ट्रेनों में टिकट कैंसिल कराने वालों की संख्या

0
152

देहरादून। देहरादून में कोरोना वायरस का खौफ बढ़ता जा रहा है। ट्रेन से सफर करने वाले अपनी यात्रा रद करते हुए टिकट कैंसिल करा रहे हैं। जिसके चलते रेलवे को भी राजस्व का नुकसान झेलना पड़ रहा है। ट्रेनों में टिकट कैंसिल कराने वालों की संख्या पिछले एक सप्ताह में दोगुनी हो गई है।

केंद्र सरकार ने कोरोना को महामारी घोषित करते हुए इसके बचाव के उपायों की गाइडलाइन जारी की है। साथ ही स्कूल, कॉलेजों में छुट्टी के साथ लोगों से अनावश्यक यात्राओं से भी परहेज करने का आग्रह किया है। जिसका असर भी देखने को मिल रहा है। ट्रेनों में सफर करने के लिए आमतौर पर यात्री तीन महीने पहले अपना टिकट बुक करा लेते हैं, लेकिन अब कोरोना वायरस के डर से यात्री अपनी टिकट कैंसिल करा रहे हैं।

देहरादून रेलवे स्टेशन के मुख्य टिकट पर्यवेक्षक संजय अमन ने बताया कि कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते टिकट कैंसिल कराने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है। आमतौर पर पहले जहां 150 से 175 टिकट कैंसिल होते थे। वहीं अब यह संख्या तीन सौ के पार चली गई है। हालांकि रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

कोरोना ने दिया ऑनलाइन फूड डिलीवरी को झटका

कोरोना वायरस के खौफ से ऑनलाइन फूड डिलीवरी के बाजार को भी जोर का झटका लगा है। दून में पिछले एक सप्ताह में जोमैटो और स्वीगी को मिलने वाले ऑर्डर में 40 से 50 फीसद तक की कमी आई है। सबसे ज्यादा असर नॉनवेज आइटम पर पड़ा है, जिसकी मांग 60 फीसद तक गिर गई है। इससे ऑनलाइन फूड की डिलीवरी करने वाली कंपनियों के साथ रेस्तरां संचालक भी टेंशन में हैं।

रेस्तरां संचालकों का कहना है कि डिलीवरी ब्वॉय के स्वास्थ्य से परिचित न होने की आशंका लोगों को अधिक चिंतित कर रही है। यही कारण है कि ऑनलाइन फूड डिलीवरी की मांग कम हो गई है। जो भी डिलीवरी ब्वॉय ऑर्डर लेकर जा रहे हैं, उन्हें मास्क पहनने की हिदायत दी जा रही है। ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए नॉनवेज आइटम पर विशेष ऑफर दिए जाने लगे हैं, मगर इसका भी खास असर नहीं दिख रहा। कुल मिलाकर लोग अपनी तरफ से ज्यादा से ज्यादा सजगता बरत रहे हैं।

कोरोना के चलते दून में विज्जी ट्रॉफी का आयोजन स्थगित

वैश्विक स्तर पर खेलों पर कहर ढाने वाले कोरोना वायरस का असर देश की घरेलू खेल प्रतियोगिताओं पर भी पड़ने लगा है। बीसीसीआइ ने इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) और भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज के बाद दून में प्रस्तावित विज्जी ट्रॉफी का आयोजन भी रोक दिया है। बीसीसीआइ की ओर से इसकी आधिकारिक सूचना भी जारी कर दी गई है।

देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम और अभिमन्यु क्रिकेट ऐकेडमी में 19 से 25 मार्च के बीच विज्जी ट्रॉफी का आयोजन होना था। इसके लिए सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं। टूर्नामेंट में शामिल होने वाली टीमों के देहरादून पहुंचने की तैयारी भी पूरी हो गई थी। सभी में ट्रॉफी को लेकर जोश भी साफ देखा जा सकता था। लेकिन, विश्व के 100 से ज्यादा देशों को अपनी चपेट में लेने के बाद भारत में भी पैर पसार रहे कोरोना वायरस के कारण बीसीसीआइ ने सभी घरेलू आयोजन अगले आदेश तक स्थगित कर दिए हैं।

इनमें विज्जी ट्रॉफी भी शामिल है

बीसीसीआइ उपाध्यक्ष एवं क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव महिम वर्मा ने बताया कि खिलाड़ियों व स्टाफ के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए विज्जी ट्रॉफी का आयोजन स्थगित किया गया है। इसके आयोजन के लिए जल्द ही अगली तारीख तय की जाएगी।

LEAVE A REPLY