कर्नल कोठियाल ने देहरादून में 20 बेड का “मिनी आर्मी टाइप हॉस्पिटल” किया तैयार, निशुल्क होगा इलाज

0
220

पिछले कई वर्षों से उत्तराखंड के युवाओं को सेना में भेजने व मेडिकल सुविधाओं से वंचित गरीब लोगों के मदद के लिए आगे आने वाली गैर सरकारी संस्था यूथ फाउंडेशन द्वारा देहरादून में 20 बेड का अस्पताल आक्सीजन सिलेंडर के साथ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ( आईएमए) में काम कर रहे डाक्टरों के सहयोग से शुरू करने की कोशिस की है, पिछले एक महीने से कोविड महामारी में कर्नल अजय की टीम सोसियल मिडिया से दूरी बनाते हुए 90 से अधिक जरूरतमंद लोगों को आक्सीजन सिलेंडर बाट चुकी है,इस मिनी आर्मी टाइप हॉस्पिटल में काम करने वाले नर्सिंग स्टाफ कर्नल अजय के साथ पिछले कई सालो से केदारनाथ व म्यांमार में काम करने वाले यूथ फाउंडेशन की टीम रहेगी, इस अस्पताल को देख कर पूर्ण रूप से सेना के अस्पताल के छोटा रूप समझ कर सरकार ने भी अनुमति देने पर सहमती जताई हैं | आगामी 2 चार दिनों में यह अनुमति मिलने पर इसे सुचारू रूप से शुरू कर दिया जायेगा |यूथ फाउंडेशन के संस्थापक कर्नल अजय कोठियाल ने कहा की “ जब हमने किसी एक कोविड मरीज को ऑक्सीजन सिलेंडर दिया, लेकिन दुर्भाग्य से उनकी मौत हो गयी लेकिन उनके घर वालों ने जब सिलेंडर वापिस किया तो उन्होंने धन्यवाद् पत्र के साथ एक लिफापा भी भेजा था जिसके अन्दर कुछ पैसे रखे थे और लिखा था की आप और किसी की जान बचाने की कोसिस करों हमारी टीम ने उसी से प्रेरणा लेकर इस संकट के समय अपने देश को, अपने उतराखंड, अपने सरकार को, सहयोग करने की कोशिस की हैं, ताकि इस जंग को जीता जा सके.

LEAVE A REPLY