कर्फ्यू में राहत न मिलने से व्यापारी नाराज, आज थाली बजाकर जताएंगे विरोध, आंदोलन की दी चेतावनी

0
195

ऋषिकेश। कोविड कर्फ्यू में राहत की उम्मीद को झटका लगने के बाद ऋषिकेश योगनगरी के व्यापारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। व्यापारी आज (बुधवार) को थाली बजाकर सांकेतिक प्रदर्शन करेंगे। वहीं व्यापारियों ने जल्द बाजार न खुलने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।

सरकार की नई कोविड गाइलाइन के विरोध में व्यापारी ऋषिकेश घाट चौक पर आज प्रदर्शन करेंगे। नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र ने कहा कि कोविड कर्फ्यू के चलते व्यापारियों की कमर टूट चुकी है। उन्होंने कहा कि हाल यह है कि व्यापारी और उनके परिवार के लिए भूखों मरने की नौबत आ गई है।

उन्होंने कहा कि व्यापारियों ने सरकार से क्रमवार तीन से चार घंटे सभी दुकान खोलने का आग्रह किया था। लेकिन सरकार ने व्यापारी वर्ग की मांग को दरकिनार कर कोविड कर्फ्यू को आठ जून तक बढ़ा दिया। नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के महामंत्री प्रतीक कालिया ने कहा कि यूपी, हरियाणा समेत विभिन्न प्रदेशों में सरकार ने कोविड कर्फ्यू में ढील दी है।

उत्तराखंड में कोरोना के मामले कम हो रहे हैं। इसके बावजूद सरकार ने अनलॉक की प्रक्रिया शुरू नहीं की है। दोनों पदाधिकारियों ने बताया व्यापरी सामाजिक दूरी बनाते हुए थाली बजाकर सरकार केे निर्णय का विरोध करेंगे। अगर जल्द ही बाजार खोलने की अनुमति नहीं मिलती तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY