फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट ने लोगों की ईएमआई का पैसा हड़प लिया। इसके बदले उसने 1.17 लाख रुपये की फर्जी रसीदें कंपनी में जमा करा दीं। कंपनी के अधिकारियों को जब इस बात का पता चला तो एरिया मैनेजर ने पुलिस को शिकायत की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मामला टीवीएस क्रेडिट सर्विसेज लिमिटेड से जुड़ा है। धोखाधड़ी के संबंध में एरिया मैनेजर नितिन वालिया ने शिकायत की है। उन्होंने राहुल कश्यप निवासी फेरुपुर, हरिद्वार पर आरोप लगाया है। राहुल कंपनी में 30 अप्रैल 2018 से फील्ड में ईएमआई कलेक्शन एजेंट था। आरोप है कि उसने 35 ग्राहकों से 1.17 लाख रुपये का कलेक्शन किया और कंपनी में फर्जी रसीदें जमा करता रहा। किश्तें जमा नहीं होने पर ग्राहकों से संपर्क हुआ तो कंपनी को इसका पता लगा। कंपनी ने उसे नोटिस जारी किया। आरोप है कि नोटिस का जवाब देने के बजाए उसने एरिया मैनेजर के साथ अभद्रता की। प्राथमिक जांच के बाद आरोपी राहुल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।