देहरादून। मंगलवार को अस्पताल से डिस्चार्ज हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय महामंत्री और उत्तराखंड पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत एक दिन बाद आज धरने पर बैठ गए।
आज हरीश रावत राजीव गांधी काम्प्लेक्स में उपवास व धरने पर बैठ गए। उनके साथ पूर्व कांग्रेस अध्य्क्ष किशोर उपाध्याय और अन्य कांग्रेसी भी धरना दे रहे हैं।
हरीश रावत पंचायत जनाधिकार मंच के बैनर तले पंचायतों की रक्षा के लिये धरना और उपवास पर बैठे हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश सिंह रावत को सोमवार की सुबह अचानक चक्कर आ गया था। बताया जा रहा है कि उनके सीने में दर्द की शिकायत भी थी।
इसके बाद उन्हें मैक्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यहां पूर्व मुख्यमंत्री के कई मेडिकल टेस्ट हुए हैं। सभी की रिपोर्ट नॉर्मल आई और मंगलवार को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया।