कल एक दिन में 32 हजार से ज्यादा लोगों को लगी वैक्सीन

0
144

प्रदेश में बीते 24 घंटे के अंदर 32,995 लोगों को वैक्सीन दी गई है। प्रदेश में अब तक 50 लाख 38 हजार 435 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है। 15 लाख 82 हजार 205 को दोनों डोज दी जा चुकी हैं। 18 से 44 आयु वर्ग में अभी तक एक लाख नौ हजार 440 लोगों को दोनों डोज दी जा चुकी हैं।

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण दर घटी
प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर निम्न स्तर पर पहुंच चुकी है। एसडीसी फाउंडेशन ने कोविड संक्रमण दर का विश्लेषण जारी किया है, जिसमें इसे अब तक का सबसे निचला स्तर बताया गया है। एसडीसी फाउंडेशन के संस्थापक अनूप नौटियाल ने बताया कि 16 मई के बाद से लगातार कोरोना संक्रमण का ग्राफ नीचे की ओर जा रहा है। उन्होंने बताया कि नौ से 15 मई के बीच प्रदेश में कोविड पॉजिटीविटी रेट 22.67 प्रतिशत था।

30 मई से पांच जून के बीच यह दर 3.19 प्रतिशत पर पहुंच गई। जुलाई में लगातार इसमें गिरावट देखने को मिली है। जहां चार से 10 जुलाई के बीच यह दर 0.26 प्रतिशत थी, वहीं 11 से 17 जुलाई को यह 0.18 प्रतिशत पर पहुंच गई। इसके बाद 18 से 24 जुलाई के बीच यह दर 0.15 प्रतिशत, 25 जुलाई से 31 अगस्त के बीच 0.25 प्रतिशत पहुंची लेकिन अब एक अगस्त से सात अगस्त के बीच यह दर 0.14 प्रतिशत रिकॉर्ड की गई है। दिसंबर 2020 से लेकर अब तक की यह सबसे कम संक्रमण दर है।

LEAVE A REPLY