कस्टम अधिकारी बनकर महिला ने की ठगी, तमंचों के बल पर कार और 10 लाख की लूट

0
243

फेसबुक के जरिए महिला से दोस्ती करने के बाद साइबर ठगी का शिकार बन गया। लंदन से भारत आने पर कस्टम अधिकारी के रोकने का बहाना बना कर 73 हजार रुपये ऑनलाइन जमा करा लिए गए। डालनवाला पुलिस के मुताबिक यूनूस अली पुत्र उमरदीन निवासी देहराखास का कहना है कि उनको एक महिला ने फेसबुक पर फ्रेड रिक्वेस्ट भेजी।रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने के बाद महिला ने दोस्ती की इच्छा जाहिर की। दोनों की आपस में बात होने लगी। बीती 17 मई को एक अन्य महिला ने फोन किया। उसने परिचय एयरपोर्ट कस्टम अधिकारी के रूप में दिया। कहा गया कि लंदन से आपकी महिला दोस्त भारत आई है। मनी लांड्रिंग के लिए 73 हजार रुपये जमा करने होंगे।एयरपोर्ट का कस्टम अधिकारी समझकर लंदन से आई महिला की सहायता के लिए गूगल-पे से 73 हजार रुपये ट्रांसफर किए। बाद में पता चला कि साइबर ठगी हो गई है। साइबर थाने में दी गई शिकायत के बाद पटेलनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।

सीओ कार्यालय के पास तमंचों के बल पर कार और 10 लाख की लूट 

काशीपुर सीओ कार्यालय से कुछ कदम की दूरी पर असलहों से लैस बाइक सवारों ने ओवरटेक कर गाजियाबाद निवासी एक व्यक्ति से कार और 10 लाख रुपये लूट लिए। सरेशाम हुई इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने सीमाओं की नाकेबंदी कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार देर रात कार ठाकुरद्वारा के पास बरामद कर ली गई है। मामला संदिग्ध बताया जा रहा है।

यूपी के कविनगर (गाजियाबाद) निवासी अशोक सचदेवा ने रामनगर रोड स्थित प्रतापपुर में एक भूखंड का सौदा किया है। प्लॉट का बयाना देने के लिए वह शनिवार को अपनी कार (यूपी 14 सीके 2122) से काशीपुर आ रहे थे। उन्हें कुंडेश्वरी रोड पर अपने भांजे जितेंद्र सचदेवा के घर रुकना था। अशोक के मुताबिक कार में एक बैग में 10 लाख की नकदी थी। रात करीब 7:45 बजे सीओ कार्यालय के पास केपीसी स्कूल के सामने पीछे से बाइक से आए दो लोगों ने कार को ओवरटेक कर रोक लिया।बदमाशों ने कार चला रहे अशोक की कनपटी पर तमंचा सटाकर उन्हें कार से उतार दिया और कार व 10 लाख की नकदी लूटकर मुरादाबाद रोड की तरफ भाग गए। बदमाशों की संख्या के बारे में सही जानकारी नहीं मिल सकी है। अशोक ने पैदल ही टांडा चौकी पहुंचकर मामले की जानकारी दी। सूचना पर एएसपी प्रमोद कुमार, कोतवाल जीबी जोशी, एसएसआई देवेंद्र गौरव पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पैगा और सूर्या बॉर्डर सील कर चेकिंग की। देर रात तक बदमाशों का पता नहीं चल सका था। समाचार लिखे जाने तक मामले में केस दर्ज नहीं हो सका था।

प्रापर्टी डील से हो सकता है लूट का लिंक 
बदमाशों ने जिस अंदाज से वारदात को अंजाम दिया, उससे कयास लगाया जा रहा है कि उन्हें अशोक सचदेवा की प्रापर्टी डील की जानकारी थी। बदमाशों को यह भी पता था कि सचदेवा कार में कैश लेकर काशीपुर आ रहे हैं। जिस स्थान पर वारदात को अंजाम दिया गया है, वहां से कुछ कदम की दूरी पर ही दोनों तरफ पुलिस तैनात रहती है। यह व्यस्ततम इलाका है। यहां से जल्दी ही शहर से बाहर निकल पाना मुश्किल है। पुलिस प्रापर्टी से जुड़े लिंक पर भी जांच कर रही है।

गाजियाबाद निवासी एक व्यक्ति की इको स्पोर्ट्स कार और 10 लाख रुपये की नकदी लूटे जाने की सूचना मिली है। इस संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। फरार बदमाशों की तलाश में पुलिस टीमें लगाई गईं हैं।
– प्रमोद कुमार, एएसपी, काशीपुर

LEAVE A REPLY