कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव सहित कई नेता ‘आप’ में हुए शामिल

0
260

देहरादून। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव और पीसीसी सदस्य त्रिलोक सिंह सजवाण समर्थक समेत कई संगठनों से जुड़े तकरीबन 25 लोग आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हुए। आप के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने कहा कि दिल्ली की तरह उत्तराखंड में भी पार्टी सेवा भाव व हर वर्ग को साथ लेकर कार्य करेगी।

सोमवार को सकरुलर रोड स्थित पार्टी कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान आप के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने राज्य बनने के बाद जनहित में कोई कदम नहीं उठाया। जनता इनसे नाराज होकर उत्तराखंड में तीसरा विकल्प ढूंढ रही है। लिहाजा लोग अब आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। आप में शामिल हुए त्रिलोक सिंह सजवाण ने कहा कि वह दिल्ली के रोल मॉडल से काफी प्रभावित हुए। इसके चलते उन्होंने अपने कई समर्थकों के साथ पार्टी का दामन थामा। पार्टी के प्रदेश महासचिव विशाल चैधरी ने कहा कि आम आदमी पार्टी में आगे भी कई लोग शामिल होंगे। इस दौरान प्रभारी राजपुर रोड विधान सभा सुनील घाघट, कैंट विधानसभा के प्रभारी रविन्दर आनंद, रजिया बेग, सरिता गिरी, दीपक सेलवान, विक्की ठाकुर, राजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

आप प्रदेश अध्यक्ष ने दिवंगत बीएल सकलानी के परिवार को दी सांत्वना

आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी बीएल सकलानी के निधन पर शोक जताया। सोमवार को दिवंगत बीएल सकलानी के आवास पर पहुंचकर प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर व प्रदेश प्रभारी विशाल चैधरी ने स्वजनों को सांत्वना दी। उन्होंने परिवार को हरसंभव मदद देने की बात कही। कहा कि राज्य आंदोलनकारियों से जुड़े सभी दस्तावेजों के लिए भव्य संग्रहालय शीघ्र बनाने की सरकार से मांग की जाएगी। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को बीएल सकलानी की मौत का जिम्मेदार ठहराया और कहा कि समय पर वेंटिलेटर न मिलने से उनकी मौत हुई, जबकि उनका कोरोना टेस्ट भी निगेटिव आया था। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जनता को इलाज मुहैया नही करवा पा रही है।

प्रदेश अध्यक्ष ने इन्हें दिलाई सदस्यता

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव त्रिलोक सिंह सजवाण, फ्यूंली संस्था की अध्यक्ष संजू कंडारी, दून न्यूज पेपर एजेंट, हॉकर एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सतेंद्र उनियाल, जनहित संस्था की सचिव जयश्री तड़ियाल, उत्तराखंड 20-20 क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष आदिल खान, अजबपुर यंगस्टर के अध्यक्ष पुष्कर गुसाईं।

LEAVE A REPLY