कांग्रेस डूबती नैया,उसमे जाना आत्महत्या करने जैसा -सतपाल महाराज। 

0
134

2022 विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही अब सियासी घमासान भी बढ़ रहा है एक ओर कांग्रेस दुबारा बागी विधायकों को वापिस पार्टी में लाने की बातों पर कई बार सार्वजनिक मंचों से भी कह रही है कि अगर वो वापिस आते हैं तो उनका स्वागत है  तो पार्टी के भीतर भी इसको लेकर दो धड़े है। कांग्रेस में वापसी की अटकलों के बिच मंत्री सतपाल महाराज का ब्यान आया है जिसमे उन्होंने कांग्रेस को डूबता जहाज बताया है। कांग्रेस में वापसी की अटकलो पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि कांग्रेस एक डूबता जहाज है जिस पर कोई नहीं चढ़ना चाहता खुद उनके मुखिया दो दो विधानसभा और लोकसभा चुनाव हार चुके है ऐसे में डूबती नैया पर कौन सवार होना चाहेगा। कांग्रेस में जाना आत्महत्या जैसा कदम होगा। हरीश रावत कई बार कह चुकें हैं कि जो कांग्रेस छोड़ कर गए हैं वो वापिस आयें ऐसे में कौन आत्महत्या करना चाहेगा। सतपाल महारज की ये प्रतिक्रिया तब आयी है जब हरीश रावत ने कहा है कि राहुल गांधी को परधानमंत्री बनाने के बाद वो राजनीती से सन्यास ले लेंगे।

LEAVE A REPLY