देहरादून: अपने विभन्न मुद्दों को लेकर आज प्रदेश कांग्रेस का प्रदर्शन और मुख्यमंत्री आवास कूच शुरू हाे गया है। इस प्रदर्शन में कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के साथ ही अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद हैं। महंगाई, बेरोजगारी, महिला सुरक्षा, किसान बदहाली और कुंभ कोविड टेस्टिंग घोटाले के खिलाफ बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास कूच के लिए निकले हैं।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में शनिवार (आज) विभिन्न मुद्दों पर होने वाले प्रदर्शन और मुख्यमंत्री आवास कूच को लेकर पार्टी की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। पार्टी प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव सहित अन्य बड़े नेता भी भी इस प्रदर्शन में भाग लेने के लिए विशेष रूप से देहरादून पहुंचे हैं।
प्रीतम सिंह ने बताया की पार्टी ने इस कूच के लिए व्यापक तैयारियां की हैं। पार्टी के प्रदेश स्तर से लेकर जिला स्तर तक तमाम पदाधिकारियों को कूच की सफलता के लिए जिम्मेदारियां दी गई हैं। कहा कि प्रदर्शन के दौरान बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, महिलाओं के साथ हो रही उत्पीड़न की घटनाओं, किसानों की समस्याओं, हरिद्वार कुंभ में हुए कोरोना टेस्टिंग फर्जीवाड़े और तीर्थ पुरोहितों की मांगों को उठाया जा रहा है।