-कांग्रेस ने दी राज्य स्थापना की शुभकामनाएं,पलायन और रोजगार पर जतायी चिंता

0
241

उत्तराखंड राज्य स्थापना की बीसवीं वर्षगांठ के अवसर पर सरकार कई बड़े कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है जिसमे ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैण में भभ्य कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है ऐसे में राज्य स्थपना दिवस पर कांग्रेस ने भी राज्य वासियों को शुभकामनाएं दी और बढ़ते पलायन और शिक्षा और स्वास्थ्य पर धान देने की बात कही।
वी.ओ.- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने प्रदेश वासियों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी साथ ही प्रदेश को लेकर अपनी चिंताएं भी जाहिर की। प्रीतम सिहं ने कहा कि राज्य स्थापना को बीस साल पुरे हो चुके हैं हालांकि प्रदेश के विकास में बहुत कार्य हुए हैं और काफी कुछ अभी होना बाकी है ऐसे में प्रदेश के विकास के लिये सबसे पहले पलायन का रुकना बहुत जरूरी है इस दिशा में कार्य होना जरूरी है,उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देना बहुत जुड़ी है क्योकि प्रदेश में पर्यटन से काफी रोजगार मिलता है, रोजगार और शिक्षा,स्वास्थ्य अगर प्रदेश में अच्छा होगा तो राज्य का पलायन अपने आप रुक जाएगा क्योकि बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य,रोजगार के लिये ही प्रदेश से पलायन बढ़ रहा है इस पर ध्यान देना बहुत जरूरी है।  कृषि में भी काफी दिक्क़ते हैं ख़ास तौर पर पहाड़ी इलाको में जहां जंगली जानवरो से खेती तहस नहस हो जाती है इसकी समुचित व्यवस्था होना जरूरी है। इसके साथ साथ सरकार पर भी निशाना साधते हुई प्रीतम सिंह ने पलायन आयोग की उस बात पर तंज कसा जिसमे उन्होंने रिवर्स पलायन की बात की थी प्रीतम सिंह ने खा की कोरोना ने तो पुरे विश्व में रिवर्स पलायन किया है और पलायन आयोग यहां इसको अपनी उप्लभ्धि बता रहा है और अब तो लोग वापस पलायन करने लग गए है उनको यहां रोकने की कोई व्यवस्था सरकार की ओर से नहीं है उनको सरकार ने यहां पर कोई ऐसी वजह ही नहीं दी कि लोग यहां पर रुक सकें।

LEAVE A REPLY