कांग्रेस ने मणिपुर हिंसा पर PM के कोई जवाब न देने पर जताई नाराजगी, फूंका केंद्र सरकार का पुतला

0
48

ऋषिकेश। संसद में मणिपुर हिंसा पर प्रधानमंत्री की ओर से कोई जवाब न दिए जाने व लोकसभा मे कांग्रेस संसदीय दल नेता अधीर रंजन चौधरी को निलंबित किए जाने के विरोध में शुक्रवार को महानगर कांग्रेस कमेटी ने रेलवे रोड़ स्थित कांग्रेस भवन के समक्ष केंद्र सरकार का पुतला फूंका।

कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला व महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि जिस प्रकार भाजपा सरकार बार-बार विपक्ष के सवाल से बचने का काम कर रहीं है और मणिपुर जैसी जघन्य घटना पर पीएम मोदी का कुछ न बोलना, मालूम होता है कि भाजपा सरकार मणिपुर की जनता व खासकर महिलाओं के साथ नाइंसाफी व भेदभाव कर रही है।

लोकसभा चुनाव में केंद्र सरकार को उखाड़ फेंकेगी जनता
पूरे देश की जनता आने वाले लोकसभा चुनाव में केंद्र सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी। कांग्रेस नेता सुधीर राय व पार्षद राधा रमोला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व उनके मंत्री न तो मणिपुर में महिलाओं पर हुए अत्याचार पर बात कर रहे हैं, न ही सदन में बेरोजगारी, महंगाई, करप्शन, आदि जैसे ज्वलंत मुद्दों पर बोलने को तैयार है।

प्रदर्शन में रहे मौजूद
प्रदर्शन में मदन मोहन शर्मा, सुधीर राय, ललित मोहन मिश्र, नीलम तिवारी, प्रदीप जैन, पार्षद राधा रमोला, जगत नेगी, पार्षद भगवान सिंह पंवार, देवेंद्र प्रजापति, रुकम पोखरियाल, प्यारे लाल जुगरान, त्रिलोकी नाथ तिवारी, बीएस पयाल, राजेंद्र कोठारी, हरि सिंह नेगी, मधु जोशी, चंद्रकांता जोशी, कमलेश शर्मा, उमा ओबराय, अशोक शर्मा, हरिराम वर्मा आदि मौजूद थे।

उधर, ब्लाक कांग्रेस कमेटी बापूग्राम-श्यामपुर के कार्यकर्ताओं ने बाईपास तिराहे पर केंद्र सरकार का पुतला फूंक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विरोध में नारेबाजी की।

मणिपुर हिंसा पर उठाए सवाल के नहीं दिए संतोषजनक जवाब
ब्लाक अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव के दौरान विपक्ष की ओर से मणिपुर हिंसा पर उठाए गए सवालों का प्रधानमंत्री मोदी सहित कोई भी मंत्री संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया और मणिपुर हिंसा के सवालों से बचते नजर आए।

सदन में अपनी संख्या बल के घमंड में चूर प्रधानमंत्री मोदी व गृहमंत्री अमित शाह ने तानाशाही रवैया से विपक्ष की आवाज को दबाने कुचलने का काम किया है।

पुतला फूंकने वालों में सचिव समेत अन्य शामिल
पुतला फूंकने वालों में प्रदेश सचिव भगवती सेमवाल, वरिष्ठ नेता सोहन सिंह रौतेला, महासचिव केपी कंडवाल, सेवा दल के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र पवार, किसान कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष विजयपाल सिंह पवार, जिला सचिव देव पोखरियाल, उपाध्यक्ष सूरज भट्ट, खैरी खुर्द के उप प्रधान रोहित नेगी, योगराज दत्त नौटियाल, धर्मेंद्र गुलियाल, सुरेश खरोला आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY