उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के ऋषिकेश में आयोजित तीन दिवसीय विचार मंथन शिविर के दूसरे दिन भी सुबह से देर रात तक बैठकों का दौर जारी रहा। इस दौरान वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रचार को धार देने के लिए लिए मुद्दों को लयबद्ध कर टूल किट तैयार की गई। इसे पार्टी के संगठनात्मक से लेकर बूथ स्तर तक पहुंचाने की रणनीति भी बनी। बृहस्पतिवार को अंतिम दिन बैठक में आए प्रस्तावों और सुझावों का फाइनल मसौदा तैयार कर कोर कमेटी इस पर अपनी मुहर लगाएगी।
विचार मंथन शिविर के दूसरे दिन कोर कमेटी के सदस्य बंद कमरे में बैठे और एक-एककर तमाम कमेटियों के पदाधिकारियों और सदस्यों के साथ बैठक कर सुझावों पर चर्चा की। शुरुआत सुबह 10 बजे प्रदेश कांग्रेस कोर कमेटी पर विभिन्न विषयों पर चर्चा के साथ हुई। यह बैठक शाम चार बजे तक चली। इस बीच केवल भोजनावकाश के लिए कोर कमेटी के सदस्य बंद कमरे से बाहर निकले। इसके बाद शाम चार से पांच बजे तक प्रदेश महिला कांग्रेस एवं प्रदेश सेवा दल के साथ बैठक आयोजित की गई।
इसमें सेवा दल के सदस्यों ने पार्टी संगठनात्मक स्तर पर अनुशासन नीतियों पर बल दिया। इसके बाद शाम करीब पांच बजे अनुसूचित जाति, जनजाति विभाग एवं अल्पसंख्यक विभाग के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। जिसमें समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने पर चर्चा की गई। इसके अलावा समाज के लोगों को अधिक से अधिक संख्या में पार्टी से कैसे जोड़ा जाए, इन मुद्दों पर एक पूरा रोड मैप तैयार करने को लेकर सुझाव दिए गए।
इसके बाद करीब आधे घंटे का समय एनएसयूआई एवं युवा कांग्रेस के प्रतिनिधियों को दिया गया। जिसमें पार्टी की रणनीतियों से अवगत कराते हुए अधिक से अधिक संख्या में युवाओं को जोड़ने के मुद्दों पर चर्चा की गई। सुझाव दिया गया कि राज्य में युवाओं से जुड़े कार्यक्रमों की श्रंखलाबद्ध रूपरेखा तैयार कर युवाओं के बीच पहुंचा जाए। जितने युवा पार्टी के साथ जुड़ेंगे, पार्टी उतनी ही मजबूत होगी। इसके बाद कोर कमेटी के सदस्यों ने प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष, महामंत्री, विशेष आमंत्रित सदस्यों और जिलाध्यक्षों के साथ बैठक की। इस दौरान पार्टी पदाधिकारियों की ओर से तमाम सुझाव पटल पर रखे गए। संगठनात्मक स्तर पर कैसे पार्टी को मजबूत किया जाए, इस पर चर्चा की गई। कुछ पदाधिकारियों की ओर से लिखित में भी सुझाव दिए गए।