रायवाला। हरिद्वार-देहरादून राजमार्ग पर नेपाली फार्म में टोल प्लाजा का प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने तीखा विरोध किया है। उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि एक तरफ कोरोना काल में आम जन का रोज़गार छिन गया है, उनकी आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय हो गयी है वहीं भाजपा सरकार टैक्स के नाम पर आमजन की जेब में डाका डालने के नए-नए तरीके ढूंढ रही है।
सोमवार को सर्वदलीय संघर्ष समिति की ओर से शुरू किए गए धरना प्रदर्शन में पहुंचे प्रीतम सिंह ने नेपालीफार्म में टोल प्लाजा का पुरजोर विरोध किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अवैध रूप से 60 किलोमीटर से कम दूरी पर टोल प्लाजा स्थापित करना चाहती है। इससे पूरे प्रदेश की जनता को असुविधा का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने चेताया कि यदि जल्द इसके निरस्तीकरण का शासनादेश जारी न हुआ तो कांग्रेस पार्टी सड़क से लेकर सदन तक विरोध करेगी।वहीं पूर्व कैबिनेट मंत्री शूरवीर सजवाण ने टोल प्लाजा को क्षेत्रीय विधायक व सांसद की देन बताया
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि बहादराबाद व डोईवाला के बाद नेपालीफार्म में तीसरा टोल प्लाजा बनाने का कार्य घोर निंदनीय है। उन्होंने आरोप लगाया कि इसमें क्षेत्रीय सांसद व विधायक सहित प्रदेश सरकार की मिली भगत है। प्रदेश महामंत्री राजपाल खरोला ने चेताया कि टोल प्लाजा का निर्णय न बदला तो आंदोलन उग्र होगा।धरने में विजय सारस्वत, समिति के संयोजक संजय पोखरियाल, कनक धनाई, गोकुल रमोला, प्रेमलाल शर्मा, सविता शर्मा, मुकेश मनोडी, बरफ सिंह पोखरियाल, विनय सारस्वत, आशा सिंह चौहान, लाल मणि रतूड़ी आदि रहे।