देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने खटीमा गोलीकांड की 27वीं बरसी पर कचहरी परिसर स्थित शहीद स्मारक पर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि काफी लंबे संघर्ष के बाद उत्तराखंड राज्य बना, जिसमें काफी संख्या में लोगों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया। आज हमारे सामने राज्य की मूल अवधारणा रोजगार, पलायन रोकने, बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा जैसे मूलभूत ज्वलंत मुद्दे चुनौती बने हुए हैं। ऐसी विषम परिस्थितियों में हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि शहीदों के सपनों के अनुकूल प्रदेश का विकास हो और यहां के निवासियों को उनका हक मिल सके।
गणेश गोदियाल ने कहा कि आज हम सब ये संकल्प लें कि राज्य निर्माण के बाद यहां के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें, जिससे प्रदेश में समृद्धि और खुशहाली हो। इस अवसर पर राज्य आंदोलनकारी संघर्ष समिति के केंद्रीय प्रवक्ता महेश जोशी, प्रदीप कुकरेती, आंदोलनकारी संयुक्त परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष विपुल नौटियाल, मोहन खत्री, विनोद असवाल, विधायक विनोद चमोली समेत काफी संख्या में उपस्थित लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।