बागियों को कांग्रेस से रूठा हुआ बताए जाने से पूर्व सीएम और कांग्रेस महासचिव हरीश रावत नाराज नजर आ रहे हैं। नाराज हरीश रावत ने पार्टी नेताओं पर तंज कसते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखी है.हरीश रावत ने कहा कि लोकतंत्र को ध्वस्त करने वाले दल बदलू रूठे हुए अपने हो गए.कोर्ट ने भी इन रूठे हुए लोगों को दल-बदलू कहकर सदस्यता रद्द की थी.भाजपा को हम यूं ही कोसते रहे उस पर खरीद फरोख्त और लोकतंत्र को ध्वस्त करने का आरोप लगाते रहे.जबकि भाजपा ने तो हमारे रूठे लोगों को मात्र छाया दी थी.आपको बता दें कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान बागियों को रूठा हुआ कहा था जिस पर पूर्व मुख़्यमंत्री ने शोशल मीडिया पर जवाब दिया है इससे पहले भी प्रीतम सिंह और हरीश रावत में तल्खी देखि गयी है।
दो हजार के लिए डोला ईमान, रिश्वत लेती धरी गई मुख्य...
सितारगंज में विजिलेंस की टीम ने दो हजार रुपये की रिश्वत लेने पर मुख्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कमलेश निवासी वार्ड 6 शिशु मंदिर के पास...
Block title
मुर्शिदाबाद पहुंचे राज्यपाल, हिंसा पीड़ितों से मिल रही NCW की टीम;...
मालदा। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया राहटकर ने पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में मुर्शिदाबाद हिंसा के बाद शरण ले चुके परिवारों से...