कांग्रेस विधायक काजी निजामुद्दीन अपने ही विशेषाधिकार हनन के मामले में सदन में फंसे

0
162

संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिक के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का लेकर आए थे मामला

इकबालपुर शुगर मिल के किसानों के भुगतान 2019 – 20 का किए जाने को लेकर झूठी जानकारी देने को लेकर काजी निजामुद्दीन ने लेकर आए विशेषाधिकार हनन का मुद्दा

काजी निजामुद्दीन ने सदन में कहा यदि अगर 2019 – 20 के गन्ना भुगतान किसानों का हो गया हो तो वह सदन में माफी मांग लेंगे

काजी निजामुद्दीन के विशेषाधिकार हनन के मामले में मदन कौशिक ने दिया जवाब

2019 -20 बीच में इकबालपुर शुगर मिल का कोई भी बकाया किसानों का शेष नहीं है

मदन कौशिक ने सदन को दी जानकारी आयुक्त से मांगी गई है जानकारी झूठी नही हो सकती

सदन में जब काजी घिरे तो कहा चैक दिया गया लेकिन नही हुआ भुगतान

नेता प्रतिपक्ष इंद्रा हृदेश ने कहा अधिकारियों की जानकारी पर मंत्री जवाब देते है

लेकिन मंत्रियों को दी जाने वाली जानकारी का अधिकारी बारीकी से अध्यन करें

विधानसभा अध्यक्ष ने मामले को कराया शांत

LEAVE A REPLY