कांवड़ यात्रा रद पर अब सीमा पर बढ़ेगी चौकसी, हरिद्वार आने की कोशिश करने वालों को किया जा सकता है क्वारंटाइन

0
117

देहरादून। कांवड़ यात्रा रद करने को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश के बाद पुलिस सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ाने की तैयारी में जुट गई है। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक कुमार ने बताया कि जनता से अपील की जाएगी कि कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus Outbreak) को देखते हुए वह कांवड़ यात्रा न करें। उन्होंने बताया कि सख्ती के बाद भी अगर कोई धर्मनगरी हरिद्वार आने की कोशिश करता है तो उसे क्वारांटाइन भी किया जा सकता है।

डीजीपी ने कहा कि बीते छह जुलाई को कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) को लेकर अंतरराज्यीय समन्वय बैठक ली गई थी। इसमें उत्तराखंड के अलावा उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली और रेलवे सुरक्षा बल के 36 पुलिस अधिकारियों ने प्रत्यक्ष व आनलाइन प्रतिभाग किया था, लेकिन अब यात्रा को लेकर स्थिति स्पष्ट हो चुकी है, ऐसे में पुलिस इंटरनेट मीडिया, प्रेस व अन्य माध्यमों से आम जनता को कांवड़ यात्रा न करने की अपील कर रही है। बार्डर पर समुचित बल लगाया जाएगा।

आपसी समन्वय बनाने के लिए उच्चाधिकारियों का एक वाट्सएप ग्रुप (Whatsapp Group)बनाया जाएगा, जिसमें बार्डर थाना स्तर के अधिकारियों को भी जोड़कर हर सूचना का आदान प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो यात्री हरिद्वार की सीमा में प्रवेश करेगा उनसे उत्तराखंड कोविड महामारी की गाइडलाइनों का सख्ती से पालन कराया जाएगा। यदि सख्ती के बावजूद भी कोई हरिद्वार आने की कोशिश करता है तो उसे क्वारांटाइन (Quarantine) भी किया जा सकता है।

 

LEAVE A REPLY