देहरादून। हलाल मीट परोसने के लिए टेंडर आमंत्रित करने के मामले में कानूनी शिकंजा कसने के बाद वेल्हम ब्वायज स्कूल प्रबंधन शुक्रवार को बैकफुट पर आ गया। स्कूल प्रबंधन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा.योगेंद्र सिंह रावत से मुलाकात कर बताया कि इसके लिए पूर्व में जारी टेंडर निरस्त कर नए सिरे से टेंडर मांगे जाएंगे। इसमें झटका मीट अथवा हलाल मीट जैसी शर्त नहीं होगी। इस बीच, पुलिस ने मुकदमे की विवेचना भी शुरू कर दी है। बजरंग दल की तहरीर पर बीती रात पुलिस ने स्कूल के प्रबंधक, प्रधानाचार्य और उप प्रधानाचार्य के खिलाफ सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का मुकदमा दर्ज किया था।
हालिया दिनों में वेल्हम ब्वायज स्कूल प्रबंधन ने कैंटीन में मीट की आपूर्ति के लिए टेंडर जारी किया था। इसमें हलाल मीट आपूर्ति करने की शर्त का उल्लेख था। बजरंग दल ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए 29 जून को स्कूल परिसर में धरना-प्रदर्शन किया था। साथ ही जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री को ज्ञापन भेज कर कार्रवाई की मांग की थी। बजरंग दल की महानगर इकाई का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन ने मतांतरण की लालसा से स्कूल की कैंटीन में हलाल मीट परोसने के लिए टेंडर जारी किया है। महानगर के विभाग संयोजक विकास वर्मा ने इस संबंध में डालनवाला कोतवाली में स्कूल प्रबंधन के खिलाफ तहरीर भी दी थी।
वीरवार रात मुकदमा दर्ज होने के बाद स्कूल प्रबंधन हरकत में आया। उन्होंने शुक्रवार सुबह एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत से मुलाकात कर अपना पक्ष रखा। एसएसपी के अनुसार स्कूल प्रबंधन ने सफाई दी कि जिन बातों का उल्लेख टेंडर में किया गया है, वह कैटरिंग का काम देख रहे इंचार्ज की चूक के चलते हुआ। इसमें सुधार किया जा रहा है। मीट की आपूर्ति के लिए पूर्व में जारी टेंडर को निरस्त करके नए सिरे से टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
इधर, बजरंग दल के महानगर विभाग संयोजक विकास शर्मा ने अधिकारियों से मुकदमा हल्की धाराओं में दर्ज करने की शिकायत दर्ज कराई। उनके अनुसार पुलिस ने आश्वस्त किया कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुरूप नई धाराएं जोड़ दी जाएंगी।
आज बयान दर्ज होंगे
स्कूल प्रबंधन के खिलाफ दर्ज मामले की जांच आराघर चौकी प्रभारी महावीर सिंह को सौंपी गई है। जांच अधिकारी ने बताया कि शनिवार को स्कूल जाकर आरोपितों के बयान दर्ज किए जाएंगे।