कारगिल विजय दिवस पर सीएम पुष्‍कर सिंह धामी ने वीर बलिदानियों को दी श्रद्धांजलि

0
154

देहरादून। आज कारगिल विजय दिवस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के गांधी पार्क पहुंचकर कारगिल के वीर बलिदानियों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सैनिक कल्याण सचिव दीपेंद्र चौधरी ने कहा कि कारगिल युद्ध में भारतीय सेना ने अदम्य साहस और वीरता का परिचय दिया। न केवल दुश्मन को परास्त किया, बल्कि एलओसी से पीछे खदेड़ दिया। उत्तराखंड के 75 वीरों ने इस युद्ध में अपने प्राणों की आहुति दी। यहीं नहीं अदम्य साहस के परिचय देते हुए 37 वीरता पदक भी जीते।

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि उन वीर सपूतों को नमन जिन्होंने मां भारती के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। उत्तराखंड देवभूमि ही नहीं वीरभूमि भी है। अगले तीन साल में उत्तराखंड अपनी रजत जयंती मनाएगा। हम किसी भी पृष्ठभूमि से हों सभी का एक ही सपना होना चाहिए कि कैसे उत्तराखंड देश के अग्रणी राज्यों में शुमार हो। इसके लिए सामूहिक रूप से प्रयास करना होगा।

LEAVE A REPLY