कारोबार ठप होने से होटल कारोबारी निराश, टैक्स, बिजली, पानी, लोन में राहत देने के लिए लगाई गुहार

0
139

देहरादून। कोरोना की दूसरी लहर होटल कारोबारियों पर एक बार फिर भारी पड़ गई है। पिछली बार भी पूरे एक साल तक कारोबार ठप रहा। अप्रैल, मई, जून में होटल कारोबार के लिए मुफीद माना जाता है, लेकिन अप्रैल और मई का महीना खाली चला गया है।

जिस प्रकार के हालत है, उससे लगता नहीं है कि जून में भी पर्यटकों की आवाजाही हो सकेगी। ऐसे में इस साल भी होटल कारोबार ठप होने के आसार हैं। इससे टैक्स, बिजली, पानी, बैंकों का लोन, कर्मचारियों का वेतन आदि देने की चिंता कारोबारियों को सता रही है।

होटल एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष संदीप साहनी और मसूरी होटल एसोसिएशन के सेक्रेटरी संजय अग्रवाल का कहना है कि इस बार आस थी कि गर्मियों में कारोबार ठीक रहेगा, लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण एक बार फिर होटलों को बंद करना पड़ रहा है।

ऐसे में बिजली, पानी, हाउस टैक्स, बार लाइसेंस फीस और कर्मचारियों को वेतन आदि देने के लिए कहां से पैसा लाए, इसकी चिंता सता रही है। सरकार को राहत देते हुए सभी तरह के टैक्स और बिजली, पानी के बिलों में छूट देनी चाहिए। सरकार को चाहिए कि वह होटल कारोबारियों की मदद करे। साथ ही सरकार से अपील है कि वह होटल कर्मियों के लिए वैक्सीनेशन कैंप लगाए। 

LEAVE A REPLY