कारोबार में महिला से 22 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। महिला की तहरीर पर कोतवाली नगर पुलिस ने टून्ज रिटेल कंपनी के डायरेक्टर सहित नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी है। महिला को शोरूम खोलकर कंपनी के सामान को बेचकर भारी मुनाफा का झांसा दिया गया था।
मामले में कंचन शर्मा पत्नी अमित शर्मा निवासी गुजराडा मानसिंह ने कोतवाली नगर में तहरीर दी है। बताया कि वे राजपुर रोड पर अपना व्यवसाय चलाती हैं। 2018 में सोमिल सिंघई ने उनसे संपर्क किया। उसने खुद को टून्ज कंपनी का बिजनेस हेड बताया। कहा कि उनकी कंपनी का पूरे भारत में बच्चों के कपड़ों और खिलौनों का कारोबार है और 50 से ज्याद स्टोर हैं। उसने उन्हें देहरादून में कंपनी का शोरूम खोलने का प्रस्ताव दिया। इसके लिए उसने चालीस लाख की मांग की। उन्होंने 40 लाख देने में असमर्थता जताई तो आरोपी ने कहा कि वह उन्हें लोन दिला देगा। इसके बाद उसने दो लाख फ्रेंचाइजी फीस देने के लिए कहा। साथ ही देहरादून आकर राजपुर रोड पर एक दुकान बताई और कहा कि दुकान मालिक से कंपनी का नौ साल का एग्रीमेंट हुआ है।
इसके बाद आरोपी ने उसकी बात कंपनी के डायरेक्टर अंकुर अग्रवाल से कराई। अंकुर अग्रवाल ने भी उसे कई प्रकार के सब्जबाग दिखाए। जिसके बाद वह उनके झांसे में आ गईं और प्रस्ताव स्वीकार कर लिया। इसके बाद उन्होंने लोन आदि लेकर 22 लाख रुपये कंपनी के खाते में जमा करा दिए। पीड़िता के मुताबिक इसके बाद जब शोरूम खुल गया तो आरोपियों ने कुछ समय तक उन्हें सामान भी दिया, लेकिन इसके बाद घटिया सामान सप्लाई करने लग गए और उसी माल को बेचने का दबाव बनाने लगे। आरोपी अब पैसे वापस करने से भी इनकार कर रहे हैं। तहरीर के बाद पुलिस ने कंपनी के बिजनेस हेड सोमिल सिंघई, डायरेक्टर अंकुर अग्रवाल, एरिया सेल्स मैनेजर राहित शुक्ला, तरुण, राव, निखिलेश, राकेश सिंह पल्लीव, अपर्णा के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।