देहरादून। संवाददाता। उत्तराखंड आने वाले सैलानियों के लिए खुशखबरी है। अब वो यहां गेंडों का भी दीदार कर सकते हैं। दरअसल, जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में दस गेंडे लाने के प्रस्ताव को सहमति मिल गई है। इसके तहत असम और बंगाल से ये गेंडे लाए जाएंगे। वहीं, राजाजी नेशनल पार्क में जंगली कुत्ते लाए जाएंगे।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में वन्य जीव बोर्ड की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें कई तरह के फैसलों पर सहमति बनी। बैठक में उत्तराखंड में गेंडे लाने के प्रोजेक्ट को भी हरी झंडी भी मिली। दरअसल, भारतीय वन्यजीव संस्थान की रिसर्च पर एक प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। इसके तहत असम और बंगाल से दस गेंडे जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क लाए जाएंगे, जिससे सैलानी बाघों के साथ ही यहां गेंडे का भी दीदार कर सकेंगे।
बता दें कि इस प्रोजेक्ट पर करीब चार करोड़ का खर्चा आएगा। वहीं, बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि राजाजी नेशनल पार्क में जंगली कुत्ते लाए जाएंगे। वहीं, राज्य वन्यजीव बोर्ड की इस बैठक के दौरान राज्य में बंदरों को पीड़क जंतु घोषित करने का भी अनुमोदन किया गया।