कार्यकर्ताओं से बोले सपा नेता- चर्चा के लिए लखनऊ मत आओ, उत्तराखंड में मेरा कार्यक्रम लगाओ

0
160

Akhilesh Yadav said to party workers Dont come to Lucknow for discussion organize my program in Uttarakhand

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा नेता अखिलेश यादव परिवार के साथ बदरी-केदार धाम के दर्शन के बाद देहरादून एयरपोर्ट से लखनऊ लौट गए। उन्होंने कार्यकर्ताओं से मजाक में कहा आप पार्टी से जुड़ी चर्चा के लिए लखनऊ मत आओ, बल्कि उत्तराखंड में मेरा जल्द कार्यक्रम करवाओ।

अखिलेश यादव सोमवार को पत्नी डिंपल यादव और बच्चों के साथ बदरी-केदार धाम के दर्शन के लिए उत्तराखंड आए थे। अखिलेश ने कहा उत्तराखंड में सपा द्वारा किए गए विकास कार्यों को लेकर फिर से पार्टी उत्तराखंड में अपनी खोई जमीन फिर से खोजेगी।

नेताजी (मुलायम सिंह यादव) के द्वारा उत्तराखंड में किए कार्यों को लेकर पार्टी आगे बढ़ेगी। इस दौरान फुरकान अहमद कुरैशी, सपा के राष्ट्रीय सचिव डॉ.-सत्यनारायण सचान, सुरेंद्र सिंह राणा, चंद्रशेखर, हेमा बोरा, मो. उस्मान, सहारनपुर देहात विधायक आशु मलिक आदि मौजूद थे।

फ्लाइट के विलंब से पहुंचने पर वापसी में हुई देरी
लखनऊ से इंडिगो की फ्लाइट अपने निर्धारित समय से करीब एक घंटे के विलंब से एयरपोर्ट पहुंची। जिस कारण अखिलेश यादव को अपने बच्चों के साथ वापसी के लिए एयरपोर्ट के वीआईपी गेस्ट हाऊस में करीब पौने दो घंटे तक रुकना पड़ा। इंडिगो की फ्लाइट शाम 4:10 के स्थान पर 5:12 बजे पहुंची। और 4:45 के स्थान पर 5:40 बजे एयरपोर्ट से वापस रवाना हुई।

LEAVE A REPLY