कार्यभार संभालते हुए मुख्य सचिव ने बताई प्राथमिकता

0
280

उत्तराखंड राज्य में नेतृत्व परिवर्तन के बाद मुख्यमंत्री बने पुष्कर सिंह धामी ने राज्य की कमान संभालने के बाद ही मुख्य सचिव का भी परिवर्तन कर दिया गया है। उत्तराखंड सरकार ने 1988 बैच के आईएएस अधिकारी एसएस संधू को उत्तराखंड के मुख्य सचिव की जिम्मेदारी सौंपी है। जिसके बाद आज एसएस संधू ने कार्यभार संभाल लिया है। वही, कार्यभार संभालने के बाद ही एसएस संधू एक्शन मूड में नजर आए।

मुख्य सचिव पद का कार्यभार संभालने के बाद एसएस संधू ने प्रेस कान्फ्रेस करते हुए मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वर्तमान समय में वैश्विक महामारी का संक्रमण से आम जनता को बचाव के साथ ही उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। मुख्य सचिव एसएस संधू ने कहा कि हमारा प्रयास है कि शासन प्रशासन ने जनता के लिए जो भी योजनाएं बनी है उसका फायदा जनता को मिल सके इस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को सरकार के दवारा बनाई गई योजनाओं को धरातल पर उतारने के निर्देश दिए इसके साथ ही कोरोना की स्थिति पर नियंत्रण पाना भी प्राथमिकता बताया है । मुख्य सचिव ने कहा कि कोविड के बाद बेरोजगारी बड़ी है,बेरोजगारी दूर करने के प्रयास किया जाएगा जिन अधिकारियों का तालमेल जन प्रतिनिधियों के साथ सही नही होता है उनको समझाया जाएगा।

-सुखबीर सिंह संधू ,मुख्य सचिव उत्तराखंड शासन

LEAVE A REPLY