उत्तराखंड में राज्याधीन सेवाओं में कार्यरत महिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों के कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से संबंधित शिकायतों की सुनवाई एवं उचित कार्रवाई के लिए अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में राज्यस्तरीय शिकायत निवारण समिति का गठन किया गया है।समिति में प्रमुख सचिव न्याय, सचिव ऊर्जा राधिका झा, अपर सचिव सचिवालय प्रशासन झरना कमठान, निदेशक महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग, पुलिस महानिदेशक द्वारा नामित अपर पुलिस महानिदेशक एवं सामाजिक कार्यकर्ता अदिति पी कौर को सदस्य नामित किया गया है।महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग के सचिव हरि चंद्र सेमवाल की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि समिति शिकायतों की सुनवाई के संबंध में अपनाई जाने वाली प्रक्रिया खुद तय करेगी। वहीं, समिति द्वारा उसके सामने प्रस्तुत प्रत्येक मामले में अपनी सिफारिश शासन के संबंधित विभाग को की जाएगी।झबरेड़ा में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने छात्रा के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर झबरेड़ा थाने में धरना दिया। पुलिस के आश्वासन पर कुछ देर बाद कार्यकर्ताओं ने धरना समाप्त कर दिया। साथ ही चेतावनी दी कि जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई फिर से धरना प्रदर्शन किया जाएगा।एक सप्ताह पूर्व झबरेड़ा निवासी शिक्षक ने छात्रा को ट्यूशन के बहाने घर बुलाकर नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था। साथ ही अश्लील वीडियो भी बना लिया था। किसी को बताने पर आरोपी ने वीडियो सोशल मीडिया पर डालने की धमकी दी थी। आरोप है कि शिक्षक ने धमकी देकर कई बार दुष्कर्म किया। छात्रा की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था, लेकिन अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई।इससे नाराज भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को झबरेड़ा थाने पहुंचकर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की। साथ ही थाना परिसर में धरना दिया। थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने आश्वासन दिया कि जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।