देहरादून। डालनवाला कोतवाली क्षेत्र में कार का शीशा तोड़ कैमरा और अन्य सामान चोरी करने के मामले में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपित तक पहुंची।
डालनवाला कोतवाली के इंस्पेक्टर मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि 11 जनवरी को विक्की राय निवासी मांडूवाला अपने दोस्तों के साथ कार से मसूरी घूमने गए थे। रात आठ बजे वह दून वापस लौट आए। उसके बाद विक्की अपने दोस्तों के साथ राजपुर रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए रुके। अन्य दो दोस्त बाइक से रेस्टारेंट पहुंचे।
उन्होंने कार खोलकर अपना हेलमेट उसमें रख दिया। खाना खाने के बाद जब वे चलने लगे तो देखा की कार का शीशा टूटा हुआ है और कार में रखा कैमरा, दो लैंस और हेलमेट गायब था। उन्होंने की इसकी सूचना डालनवाला कोतवाली को दी।
वाहन स्वामी की तरहीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने जब रेस्टोरेंट के पास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो फुटेज में कार के पास एक संदिग्ध घूमता दिखा। फुटेज के आधार पर पुलिस ने अपने मुखबिरों का सक्रिय किया।
पुलिस को सूचना मिली कि फुटेज में नजर आ रहा संदिग्ध युवक कंडोली चैक पर खड़ा है और वह हेलमेट बेचने की कोशिश कर रहा है। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर आरोपित को धर दबोचा। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम श्याम गुप्ता पुत्र प्रदीप गुप्ता निवासी कंडोली बताया। आरोपित के पास से पुलिस ने चोरी कैमरा, लेंस और हेलमेट बरामद कर लिया गया है।